
शिव जी के विष पान के चर्चे
कण्ठ से ऊपर, कण्ठ से नीचे।
भली भांति शिवत्व को पहचानें
विष पान मर्म आओ जानें ।।
कण्ठ से ऊपर उगला जाए
ताण्डव कर कर पगला जाए।
कण्ठ से नीचे निगला जाए
बर्फ सरीखा पिघला जाए ।।
यह जीवन भी कुछ विष सा है
इसे ना पीने की लिप्सा है।
यदि इसका कोई विकल्प न हो
फिर क्या तुम में तितिक्षा है ???
तितिक्षा ही शिव का कण्ठ है
जो ना समझा वो लंठ है
जन कल्याण हेतु जो आहूत होता
शिव भक्त वही निशंक है ।।
— प्रखर ‘प्रज्ञ’